Showing posts with label कोरोना से डरा अमेरिका. Show all posts
Showing posts with label कोरोना से डरा अमेरिका. Show all posts

Saturday, May 9, 2020

Mother's Day 2020 (मातृ दिवस 2020)

Mother's Day 2020 (मातृ दिवस 2020)
"माँ " एकमात्र ऐसा रिश्ता जो स्वार्थ से परे है,प्यार का सच्चा और सबसे अच्छा उदाहरण। माँ जो आपकी पहली दोस्त,पहली विद्यालय, पहली गुरु होती है, जो संसार के कठिन रास्तो पर चलने के लिए अपनी ममता की छाँव देती है। मातृ दिवस हर वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, एक माँ जो वर्ष भर आपके लिए प्रतिदिन संघर्ष करती है उसे एक दिन विशेष बनाकर दीजिए, शायद वो एक दिन की खुशी भी हम लोगों के जीवन का सबसे बड़ा वरदान बन जाए।
मदर्स डे का इतिहास 
इस उत्सव को मनाने की शुरुआत 1908 में हुई थी।जब वर्जिनिया निवासी एना ने इसकी शुरुआत की थी। मां को सम्मान देने वाले इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई. अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने न कभी शादी की और उनका न कोई बच्चा था. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाने लगा. 

मदर्स डे का मनाया जाना 
ऐसा कहा जाता है कि एना की मां ने उसे बड़े जतन से पाला-पोसा था,अपनी मां के इस समर्पण भाव से वह काफी प्रेरित थी और मां से बेहद प्यार करती थी. उन दिनों एना ने प्रतिज्ञा की कि, वह कभी शादी नहीं करेंगी और मां की सेवा उसी भाव से करेंगी, जैसा उसकी मां करती हैं।काफी समय के बाद एना की मां का निधन हो गया,जिससे एना दुख के सागर में डूब गई।
माँ के लिए अपने असीम प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए एना ने मदर्स डे(mother's Day) मनाने की शुरुआत की।
मदर्स डे का घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा
तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने घोषणा की हर मई के दूसरे रविवार को देश भर मे मातृ दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की और देश भर में अवकाश घोषित किया। 
मदर्स डे के व्यवसायीकरण का विरोध
मदर्स डे के इस संस्करण की बहुत अधिक व्यावसायीकरण के लिए आलोचना की गई और एना ने तब कहा था कि यह उनका यह उद्देश्य कभी नहीं था।
मदर्स डे कैसे मनाया जाता है। 
दुनियाभर में मदर्स डे विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है, कही कही कार्यक्रमों का आयोजन करके, कही गुलदस्त, कार्ड्स, केक दे इत्यादि के माध्यम से, लोग माताओं का सम्मान करते है।
इस वर्ष कब मनाया जाएगा
मदर्स डे की तारीख हर साल बदलती है और मई के दूसरे रविवार को पड़ती है। इस वर्ष, यह दिन 10 मई को मनाया जाएगा।
सभी पाठकों को मातृ दिवस (मदर्स डे)  की शुभकामनाएं।🙏🙏💐

सुपरपॉवर देश भगवान की शरण मे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कराया पूजा-पाठ एंव वैदिक मंत्रोच्चारण।

सुपरपॉवर भगवान की शरण मे।
ईसाई बहुलता वाले  देश में ..............अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश  पर कोरोना महामारी से उपजी निराशा और नकारात्मकता से बचाव हेतु  यजुर्वेद के मंत्रो के जरिये की गयी शांति प्रार्थना !

इस शांति पाठ के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद न्यू जर्सी के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट को आमंत्रण भेजा था !

पहले संस्कृत में श्लोक पढ़ें फिर अंग्रेजी में समझाया

ब्रह्मभट्ट ने रोज गार्डन में शांति पाठ के दौरान संस्कृत में श्लोक पढ़ें और इसके बाद उन्होंने इस प्रार्थना का अंग्रेजी में अनुवाद किया. ब्रह्मभट्ट ने कहा, 'यह प्रार्थना स्वर्ग में शांति की बात करती है. धरती और आसमान में, जल में, पेड़-पौधों पर शांति, फसलों पर शांति हो. ब्रह्म पर शांति से लेकर हर जगह शांति हो और ईश्वर करे कि हम यह शांति महसूस कर सकें. ओम शांति, शांति, शांति.'

ट्रंप ने प्रार्थना कराने के लिए ब्रह्मभट्ट का शुक्रिया अदा किया. अपनी टिप्पणी में राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के दिन, अमेरिका बेहद भयावह बीमारी के खिलाफ उग्र जंग में उलझा हुआ है. उन्होंने कहा कि इतिहास में भी, हर प्रकार के चुनौतीपूर्ण समय में अमेरिकियों ने धर्म, आस्था, प्रार्थना और ईश्वरीय शक्ति पर भरोसा किया है. प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने कोविड-19 के कारण अपने प्रियजनों को गंवाने वाले परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की !
ये बताना यहाँ आवश्यक है कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो चुकी है, और मौतों का आंकड़ा 75000 पार कर चुकी है। 
अमेरिका की बेरोजगारी दर अप्रैल में 1929 के बाद सबसे उच्च स्तर पर है।
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से उपजे आर्थिक संकट से अप्रैल में बेरोजगारी दर अपने उच्च स्तर पर पहुंच सकती है। इसके 1929 की महामंदी के बाद सबसे अधिक रहने की आशंका है। आंकड़े उपलब्ध कराने वाली कंपनी फैक्टसेट के मुताबिक, अप्रैल की बेरोजगारी दर 16 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है। जबकि मार्च में यह 4.4 प्रतिशत थी। अर्थशास्त्रियों के हिसाब से अप्रैल में 2.1 करोड़ या उससे अधिक नौकरियों की कटौती की आशंका है। यदि ऐसा होता है, तो इसका मतलब 2008 में आई मंदी के बाद रोजगार के मोर्चे पर जितनी वृद्धि दर्ज की गयी, वह सब एक महीने में खत्म हो जाएगी

भारत सरकार ने Pok खाली करने को कहा।

POK गिलगित बल्तिस्तान के भारतीय क्षेत्र को खाली करने की सूचना..... भारत सरकार ने आधिकारिक रुप से POK गिलगित बल्तिस्तान के भारतीय क्षेत्र को ...